IMG-20250312-WA0001

12 वर्षीय बालिका का अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, दुष्‍कर्म की आशंका

महराजगंज। पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के गांव नागपुर खालिकगढ़ के पास एक लापता हुई 12 वर्षीय बालिका का अर्धनग्न अवस्था में शव जंगल में मिला। शव पर जख्म के निशान हैं। अंदेशा लगाया जा रहा है कि दुष्‍कर्म के बाद उसकी हत्‍या दी गई है। मंगलवार की सुबह किशोरी का शव मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने घटना की जानकारी प्राप्त कर शीघ्र पर्दाफाश के निर्देश दिए हैं। मृत किशोरी की मां ने सोमवार की शाम को पुरंदरपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री साइकिल लेकर लकड़ी लाने के लिए जंगल की तरफ गई थी, इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उसका अपहरण कर बीच जंगल में लेकर चला गया। पुलिस फोर्स के साथ जंगल में किशोरी की तलाश की। देर रात किशोरी की साइकिल व चप्पल बरामद ही हो सका। ग्रामीण व पुलिस के जवान किशोरी की खोजबीन करते रहे, आज सुबह उसकी लाश मिली है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक महराजगंज़ प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि यह जघन्य अपराध है, दोषियों को सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।