IMG-20250312-WA0001

मछली मारने के दौरान 10 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

महराजगंज। कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा निवासी अरबाज (10) पुत्र गुददु का मछली मारने के दौरान डूब जाने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अरबाज मछली पकड़ने के लिए गया था। लेकिन गड्ढे में अचानक पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी मे चला गया। आननफानन में परिजन उसे सीएचसी लक्ष्मीपुर लेकर आए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषत कर दिया। सूचना पर सीएचसी लक्ष्मीपुर पहुची पुरन्दरपुर पुलिस ने पंचनामा बनाकर बच्चे की लाश को परिजनों को सौंप दिया।