20241113_062049

15 दिनों में 10 चोरियां: एक ही रात तीन घरों में सेंधमारी से दहशत का माहौल

महराजगंज : सिंदुरिया थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से दहशत का माहौल है। पिछले 15 दिनों में हुई अभी सात चोरियों का पर्दाफाश हुआ नहीं कि तबतक रविवार की रात फिर चोरों ने मथनियां गांव में फिर तीन घरों में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया ।जिससे थाना क्षेत्र के नागरिक सहमे हुए हैं।
चोरी की पहली घटना 22 सितंबर को नरायनपुर निवसी इमरान के घर में घुसे अज्ञात चोरों ने 50 हजार रुपये नकदी व जेवरात समेत डेढ लाख का समान साफ करते हुए दिया था। इस मामले में पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। स्थिति यह रही कि उसी गांव में एक अक्टूबर को अभिषेक गुप्ता के घर के सामने से चोरों ने बाइक उड़ा दिया। इस मामले में भी पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। अभी पुलिस उधर छान बिन कर ही रही थी, दो दिन बाद शिकारपुर मार्ग पर कंचनपुर-अरनहवा के बीच हरिहरपुर निवासी कौशल के निर्माणाधीन मकान पर चोरो ने धावा बोल दिया और वहां से 14 पीस पाइप, प्रेशर नल, चार पीस सरिया तथा गिट्टी उठा ले गए। इसके बाद कंचनपुर चौराहे पर प्रदीप गुप्ता के दुकान से बल्ब की चोरी कर पहले अंधेरा किया और बाद में मुजफ्फर के दरवाजे पर लगा नल काट ले गए। तहरीर मिलने के बाद मौके पर सिंदुरिया पुलिस निरीक्षण कर शीघ्र ही पर्दाफाश का आश्वासन भी दिया था, लेकिन पर्दाफाश तो दूर अभी तक इन मामलों में मुकदमा तक दर्ज नहीं हुआ।
अभी इन्ही सब मामलों की जांच पूरी नही हुई कि तभी आठ सितंबर की रात मथनिया गांव में एक ही रात चोरों ने तीन घरों पर धावा बोल दिया। जिसमें लालबिहारी उर्फ गब्बर के घर से 40 हजार रुपए नकदी और पायजेब तथा चांदी की बिछुआ चुरा ले गए और दो और घरों में भी सेंध काटने का प्रयास किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सदर सीओ अजय सिंह चौहान ने भी पूछताछ किया है। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।